पैरासाइट’ बनी ऑस्कर जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म; ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर, रिनी जैलवेगर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड


लॉस एंजेलिस सोमवार 10 फरवरी 2020.  92वें एकेडमी अवॉर्ड्स हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में दिए जा रहे हैं। शाम के तीन बड़े अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला।वहीं, फिल्म ‘जू़डी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता। 
‘जोकर’ को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
वॉकिन फीनिक्स की ‘जोकर’ 2019 की सबसे चर्चित फिल्म रही  इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म ने बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित इस फिल्म में जोकर का ओरिजिन दिखाया गया है। फिल्म में आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाने वाले वॉकिन ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और सैग अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक वे ऑस्कर भी जीत सकते हैं। ‘जोकर’ के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर ‘1917’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ हैं। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं  ‘पैरासाइट’,‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ ने 6 नॉमिनेशन पाए हैं।


परोसा जाएगा 70 फीसदी शाकाहारी भोजन
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक ऑस्कर में इस बार 70 फीसदी शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं, एलईडी लाइट्स और 1500 रीसायकल बोतलों का उपयोग किया जाएगा। डिनर की जिम्मदेरी निभा रहे वुल्फगैंग पुक 26वीं बार ईवेंट को संभालेंगे। इससे पहले हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया था।


रैमी मलिक और ओलिविया कोलमैन ने जीता था बेस्ट एक्टर का खिताब


2019 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रैमी मलिक ने बेस्ट एक्टर और ‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने  बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता था। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘रोमा’ के लिए  अल्फोंसो कुरों ने अपने नाम किया था। 


 



 बांग्लादेश पहली बार टूर्नामेंट जीता, 4 बार के चैम्पियन भारत को 3 विकेट से हराया; टाइटल जीतने वाला 7वां देश
खेल डेस्क सोमवार 10 फरवरी 2020.  बांग्लादेश ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में उसने फाइनल मुकाबले में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 3 विकेट से हरा दिया। यह बांग्लादेश का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। वह सीनियर लेवल पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन 1997 में केन्या को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीता था। दूसरी ओर, भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल हारी। इससे पहले उसे 2006 में पाकिस्तान और 2016 में वेस्टइंडीज ने हराया था।


यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज और अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला। कप्तान अकबर अली के नाबाद 43 रन की बदौलत उसने 42.1 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना लिए।